Hindi Letter “Padosi se Shikayat Patra”, “पड़ोसी से शिकायत” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
पड़ोसी से शिकायत
Padosi se Shikayat Patra
एस-5/3, अरविन्द घोष रोड,
बड़ा बाजार
कोलकता-7 (पश्चिमी बंगाल)
25.11.–
श्रीमान्,
आशा है कि आप मेरी असुविधा का ध्यान रखते हुए मेरे घर के द्वार के ठीेक सामने अपना स्कूटर न खड़ा किया करेगें। मैं समझता हूँ कि आप जहाँ भी स्थान पाते हैं अपना स्कूटर खड़ा कर देते हैं, लेकिन मेरा सुझाव है कि स्कूटर ऐसे स्थान पर खड़ा किया करें जिससे मार्ग में अवरोध न पैदा हो।
आशा है मेरी असुविधा पर ध्यान देते हुए सहयोेग करेगे। अच्छे पड़ोसियों का फर्ज बनता है कि वे एक-दूसरे की सुविधाओं का जहाँ तक सम्भव हो सके, ध्यान रखें।
आभारी रहूँगा।
आपका
(राजेन्द्र सिंह)