Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter on “Loudspeakers ke anuchit prayog ko rokne ki prarthna karte hue patra “लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग को रोकने की प्रार्थना”
Hindi Letter on “Loudspeakers ke anuchit prayog ko rokne ki prarthna karte hue patra “लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग को रोकने की प्रार्थना”
लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग को रोकने की प्रार्थना।
प्रेषक:
सुकान्त मेहता
B686/5 लक्ष्मी नगर
दिल्ली -1100092
सेवा में,
पुलिस आयुक्त
दिल्ली पुलिस
थाना लक्ष्मीनगर
दिल्ली-1100092
महोदय,
विषय– लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग को रोकने की प्रार्थना।
मैं आपके क्षेत्र का एक नागरिक हूँ और आपको अत्यन्त खेद के साथ सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र में नियम के विरुद्ध गलत समय पर लाउडस्पीकरों का प्रयोग किया जा रहा है। समय-सीमा के बाद भी लोग लाउडस्पीकरों का प्रयोग कर छात्रों, वृद्धों तथा बीमार लोगों को कष्ट पहुँचा रहे हैं और उनका साथ देते हैं, पुलिस कर्मचारी।
आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले की जाँच करें और इस गैर कानूनी कार्य को रोकें।
सधन्यवाद!
भवदीय
सुकान्त मेहता