Hindi Letter “Niptara hetu Suchna Patra ”, “निपटारा हेतु सूचना पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
निपटारा हेतु सूचना पत्र
Niptara hetu Suchna Patra
श्रीमान्
यह अब फरवरी, — है और फरवरी, — को सप्लाई किये गये सामानों का बकाया अभी तक आप पर पड़ा हुआ है।
हमने इस विषय में आपको कई बार लिखित सूचना बीजक की प्रतिलिपि के साथ भेजी है। इन परिस्थितियों मंे आपको खेद सहित सूचना दी जाती है कि यदि हमनें एक सप्ताह के अन्दर भुगतान न पा लिया तो हम आपके विरूद्व कार्यवाही हेतु अपने वकील के पास जाने को मजबूर होंगे।
आपका,
बाल किशन
वास्ते वली एण्ड कं0
उपरोक्त का उत्तर
मैसर्ज वली एण्ड कं0
आदरणीय महोदय,
आपने जनवरी/फरवरी 1993 में जो सामानांे की आपूर्ति की थी वे दोषयुक्त पाये गये। इस प्रकार वे हमारे सन्तोष के विरूद्व थे, इसलिए उन्हें हम अपने ग्राहकों को नहीं भेज पाये, अतः उन्हें हमने मार्च/अप्रैल में वापस भेज दिये थे। इसके परिणामस्वरूप आपका हम पर कोई बकाया नहीं रह जाता।
आपका ही,
आत्म प्रकाश
वास्ते प्रकाश एण्ड कं0