Hindi Letter “Muhalle me gharo ke bahar dukane hatane ke bare me Police Adhikshak ko Patra ”, “मोहल्ले में घरो के बहार दुकाने हटाने के बारे में पुलिस अधीक्षक को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
आपकी कॉलोनी के बाहर लगने वाले सामूहिक बाजार के दिन बहुत-से दुकानदार सड़क छोड़कर कॉलोनी के अन्दर चले जाते हैं और वहाँ अपना दकानें लगाते हैं। आप अपने क्षेत्र के स्थानीय पलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बारे में उचित कार्यवाई करने का अनुरोध कीजिए।
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक महोदय,
थाना शालीमार बाग, – नई दिल्ली।
आदरणीय महोदय, हमारी कॉलोनी के बाहर प्रत्येक बुधवार को सामूहिक बाजार लगता है। लगभग दो सौ पटरी वाले इस बाजार में अपना सामान बेचने आते हैं। इस दिन बाजार में काफी चहल-पहल रहती है। बहुत से लोग अपनी आवश्यकता का सामान इन लोगों से खरीदते। हैं। कछ पटरी वाले बाजार में स्थान न मिलने के कारण अथवा किसी अन्य कारण से हमारी कॉलोनी के भीतर आकर भी अपनी दुकानें लगा लेते हैं। इससे यातायात में असविधा होती हैं तथा दुकानदारों से समान खरीदने के बहाने वहां कुछ असामाजिक तत्व भी दिखाई। देते हैं। दो दिन पूर्व एक गण्डे ने एक महिला के गले से चेन खींचकर भागने का प्रयास किया था, परन्तु लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा उसकी बहुत पिटाई की।
अतः आपसे अनुरोध है कि दुकानदारों को मेरी कॉलोनी के भीतर दुकान न लगाने दें। आशा है कि आप इस विषय में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे। ।
धन्यवाद ।
भवदीय
क्षेत्रीय निवासी, इस्ट शालीमार बाग,
दिनांक : 25 अप्रैल, 1999