Hindi Letter “Mohalle me Park ki uchit Rak-Rakhav ke liye Nigam Aayukt ko Patra”,”मोहोंल्ले में पार्क की उचित रख-रखाव के लिए निगम आयुक्त को पत्र”.
अपने मोहल्ले के उपेक्षित पार्क के समुचित रख-रखाव की व्यवस्था करने के लिए निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखिए।
सेवा में,
निगमायुक्त महोदय,
दिल्ली नगर निगम,
टाउन हाॅल, दिल्ली।
विषय: जनकपुरी के पार्को का रख-रखाव।
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित यह काॅलोनी सन् 1988 में दिल्ली नगर निगम को हस्तांतरित की जा चुकी है। बडे़ खेद का विषय है किक एशिया की सबसे बडी़ बस्ती उपेक्षा का शिकार हो रही है। दिल्ली विकास प्रधिकरण ने प्रत्येक मोहल्ले में पर्को की व्यवस्था तक नहीं की। सी-4 में एक सुंदर एवं विस्तृत पार्क बनाया गया था। उस पार्क को सजाना-सँवारना तो दुर, उसकी दशा दिन-प्रतिदिन खराब होती चली जा रही है। यहाँ न घास एवं पौधों को पानी देने की कोई व्यवस्था है और ना ही पौधारोपण का कोई कार्यक्रम। यह आवारा पशुओं का भ्रमण-स्थल बनकर रह गया है।
मैने इस ब्लाॅक की समिति के नाते अनेक बार पश्चिमी क्षेत्र के उपायुक्त को पत्र लिखे एवं व्यक्तिगत सम्पर्क किया, किंतु स्थिति मेें रत्ती भर भी सुधार नहीं हुआ। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि पार्क की दशा सुधारने एवं इसके समुचित रख-रखाव की व्यवस्था करने की कृपा करें। हम आपके बहुत आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
राकेश कुमार
सचिव
सी-4, ब्लाॅक समिति, जनकपुरी, नई दिल्ली
दिनांक 22 सितम्बर, 20……..
I love it thank you