Hindi Letter “Mohalle me Cholera se hui death ki suchna swasthya adhikari ko patra”, “पड़ोस में हैजे से हुई मौत की सूचना के लिए स्वास्थ्य-अधिकारी को एक पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने पड़ोस में हैजे से हुई मौत की सूचना के लिए स्वास्थ्य-अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्रीमान् स्वास्थ्य-अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम, (स्वास्थ्य विभाग)
दिल्ली।
मान्यवर,
इससे पूर्व भी कई पत्र आपके विभाग में गली-मुहल्ले में फैली हुई गन्दगी के विषय में भेजे जा चुके हैं; किन्तु ऐसा लगता है कि संबंधित अधिकारियों ने उन्हें विना पदे रही । की टोकरी में डाल दिया है। कदाचित् अधिकारियों ने हमारी प्रार्थना पर ध्यान दिया होता, । तो आज हमारे क्षेत्र में हैजे से होने वाली मौतें न होतीं।
बड़े ही खेद के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे ही पड़ोस में कल एक नवयुवक की हैजे से मृत्यु हो गई। यदि अब भी आपका विभाग सोया रहा, तो हमें आशंका है कि इस क्षेत्र में पनपने वाली हैजे की बीमारी महामारी का रूप धारण कर सकती है। अतः इस अवसर पर आपका स्वयं आकर निरीक्षण करना मानवोचित धर्म ही नहीं नैतिक कर्तव्य भी होगा।
हमें आशापूर्ण विश्वास है कि आपका विभाग यथाशीघ्र मुहल्ले की सफाई करवाने एवं हैजे की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्यवाही करेगा।
धन्यवाद सहित ।
भवदीय,
क. ख. ग.
मन्त्री, मुहल्ला सुधार सभा,
दिनांक : 11 नवम्बर, 1999