Hindi Letter “Media me Breaking News ki Pramanikta par Sampadak ko patra”, “मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज की प्रामाणिकता पर संपादक को पत्र”
मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज की प्रामाणिकता पर संपादक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…….
सेवा में,
कार्यकारी सम्पादक
दैनिक हिन्दस्तान टाईम्स
कस्तूरबा गाँधी मार्ग
नई दिल्ली।
विषय : मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज की प्रामाणिकता पर ।
महोदय!
आजकल समाचारपत्रों, इंटरनेट व टीवी पर पीत पत्रकारिता दिखने लगी है। मीडिया के जरिए प्रायः किसी व्यक्ति विशेष के निजी जीवन में झाँककर चटपटी खबरें तैयार कर छापी-दिखाई जाती हैं। ये इतनी नमक-मिर्च लगाकर प्रस्तुत की जाती हैं कि दर्शक उसे सच मान लेते हैं। किसी राजनेता का कोई बयान इस तरह तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाता है कि उसकी समाज में छवि खराब हो जाती है। जब दर्शक इस तरह की खबरें बार-बार देखते हैं तो उसे सच मान लेते हैं। मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य कला के क्षेत्र में पद्मभूषण प्राप्त हैं। उनका जीवन सदा प्रेरक रहा है। उनके अनेक शिष्य भारत और भारत से बाहर संगीत की सेवा कर रहे हैं। लेकिन पिछले हफ्ते एक टी.वी. चैनल ने उन पर खबर चला दी। उन्हें भ्रष्ट और व्याभिचारी शिक्षक के रूप में प्रस्तुत किया। ये प्रधानाचार्य मेरी ही गली में रहते हैं। उनका पूरा जीवन तपस्या का रहा है। लेकिन टीवी चैनल ने उनकी छवि बिगाड़ कर रख दी। मैं पत्र के साथ उक्त प्रधानाचार्य की सत्य निष्ठा के प्रमाण भी संलग्न कर रही हूँ। आशा है कि आप अपने समाचार पत्र में यह पत्र प्रकाशित करेंगे ताकि पीत पत्रकारिता करने वाले सत्यनिष्ठ पत्रकारिता को अपना ध्येय बनाएँ।
धन्यवाद
भवदीया
रीता नारंग
नई दिल्ली