Hindi Letter “Mangetar dwara likha gya prem patra”, “मंगेतर द्वारा लिखा गया प्रेम-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
मंगेतर द्वारा लिखा गया प्रेम-पत्र
Mangetar dwara likha gya prem patra
प्रिये अनुराधा,
इजाजत दो कि मैं स्वीकार कर सकूँ कि तुम्हंे हदय की गहराईयों से प्यार करता हूँ।
मेरे इस प्यार के बदले तुम ठण्डेपन का इजहार न करो। अनुराधा मेरे प्यार की गहराईयों पर तुम क्षण भर के लिए कभी अविश्वास न करो। गहराई से, प्यार की आरजुआंे के साथ, निभीकता से कहता हूँ, तुम्हें बहुत प्यार करता हूँ।
तुम्हारा ही,
आनन्द
मंगेतर को युवती की ओर से लिखा गया पत्र
Mangetar ko yuvati ki or se likha gya patra
प्रिय आनन्द,
जब तक तुम मेरा नही स्वीकार करते, तब तक मैं तुम्हें हाँ नहीं कहती। तुम्हारा पत्र इतना भावुकता भरा रहा कि मेरी आँखें छलक आयीं जो गर्म जोशी भरे प्यार की चाहत के लिए थीं।
मेरे लिए यह चमत्कृत सी बात थी कि मैंने लेटर बाॅक्स खोला और उसमें से तुम्हारा पत्र निकला। यह मेेरे लिए किसी खजाने से कम न था जिसे पाकर दिल खुशियों से भर गया।
शुभ रात्रि प्रिये। मैं तुम्हें सपने में बसाकर सोने जा रही हूँ।
तुम्हारी ही,
अनुराधा
मुझे यह पत्र पढ़ कर अच्छा लगा