Hindi Letter “Lok Sabha ki karyavahi par, Loksabha speaker ko patra”,”लोकसभा की कार्यवाही पर, लोकसभा स्पीकर को पत्र ”, Complete Hindi Letter.
आपके ‘ लोकसभा ’ चैनल पर कुछ दिन संसद की कार्यवाही देखी । कुछ विद्वत्तापूर्ण भाषणों के बीच, हो-हल्ला और अन्य प्रकार की बाधाओं को देखकर आपको कैसा लगा ? अध्यक्ष, लोकसभा, संसद भवन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीजिए।
सेवा में,
अध्यक्ष,
लोकसभा,
संसद भवन, नई दिल्ली।
विषय – संसद की कार्यवाही का प्रसारण।
महोदय,
कल मंैनें ‘ लोकसभा ’ चैनल पर संसद की कार्यवाही देखी। पर बैठे संसदी की कार्यवाही को देखना सुखद अनुभव है। इस कार्यवाही में देश में बढ़ते आतंकवाद पर चर्चा की गई थी। इस कार्यवाही में अनेक संसद सदस्यों के विद्वतापूर्ण भाषण सुनने को मिले। इनको सुनकर लगा कि हमारे संसद-सदस्य वाकई में देश की स्थिति के प्रति काफी गंभीर है। उन्होंने आतंकवाद की समस्या के विविध पहलुओं को छूने का प्रयास किया। पर इन भाषणों के बीच कुछ संसद-सदस्यों की अनावश्यक टिप्पणी से काफी हा-हल्ला भी मचता रहा। इससे कार्यवाही में बाधा पहुँच रही थी। एक सदस्य ने कुछ कागज़ हवा में उछालकर सदन में फेंक दिए। इस प्रकार की बाधाओं को देखकर मन को बहुत धक्का पहुँचा। कुछ लोगों की वजह से संसद की गरिमा को धक्का पहुँचता है। इन पर नियंत्रण लगाने के कारगर उपाय किए जाने आवश्यक हैं। आशा है आप इस दिशा में कुछ नीति-निर्देश जारी करने पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगें।
धन्यावाद सहित,
दिनांक:……….
भवदीय
राहुल वर्मा,
5/60, वरूण मार्ग, नई दिल्ली