Hindi Letter “Lendar ko patra”, “लेनदार को पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
लेनदार को पत्र
Lendar ko patra
आदरणीय महोदय,
मेरी ओर पड़े बकाया रकम से सम्बन्धित आपका कानूनी नोटिस मुझे प्राप्त हुआ। मुझे कहते हुए यह दुःख है कि पेमेण्ट के निपटान के मामले की कार्यवाही हेतु आपके कानूनी नोटिस की धमकी की आवश्यकता न थी।
मैं भुगतान के निपटान के मामले में सम्भवतः आपसे ज्यादा चिंता रखते हुए मामला तय करने का इच्छुक हूँ। लेकिन आपको महसूस करना चाहिए कि अपनी क्षमता की कमी के कारण मैं कुछ सप्ताहों में अदायगी करने लायक हो सकता हूँ। मैं विश्वास करता हूँ कि उस समय तक मैं आर्थिक जिम्मेदारियों से छुटकारा पाने लायक हो जाऊँगा।
मैं तीन माह की अदायगी की शर्त पर आपका बिल स्वीकार करने को तैयार हूँ।
मैं पूरी गम्भीरता के साथ इस बात के लिए खेद प्रकट करता हूँ कि भुगतान में देरी हुई, लेकिन विश्वास करें सम्बन्धांे को हम कटुतामय नहीं बनाना चाहते।
आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।
भवदीय,
ओम प्रकाश
उपरोक्त का उत्तर
महोदय,
आपको कष्ट के लिए मुझे खेद है, लेकिन इसमंे मेरी आर्थिक कठिनाईयों थीं। मैं तीन माह की अदायगी की शर्त पर आपके पास बिल भेज रहा हूँ।
आपका,
सूरज प्रकाश