Hindi Letter “Jiladhish ke office me typist ki post ke liye Application letter”, “जिलाधीश के कार्यालय में टाइपिस्ट के रिक्त पद के लिए आवेदन-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
जिलाधीश के कार्यालय में टाइपिस्ट के रिक्त पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए।
सेवा में,
जिलाधीश महोदय,
गुड़गाँव (हरियाणा)।
मान्यवर,
दिनांक 15-2-1999 के नवभारत टाइम्स में आपके कार्यालय के लिए टाइपिस्ट के पदों के लिए प्रार्थना-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। मैं भी इस पद के लिए अपनी सेवाएँ प्रस्तुत करना चाहती हैं।
मेरी शैक्षणिक योग्यताएँ तथा अन्य विवरण इस प्रकार हैं मैंने माध्यमिक शिक्षा-बोर्ड, दिल्ली से सन् 1988 में दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
मैंने माध्यमिक शिक्षा-वोर्ड, दिल्ली की ही बारहवीं कक्षा की परीक्षा सन् 1990 में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
मैने ऐक वर्ष तक हिन्दी टंकण तथा आशुलिपि का अभ्यास किया है। टंकण में मेरी गति 45 शब्द प्रति मिनट तथा आशुलिपि में लगभग 100 शब्द प्रति मिनट है।
मैंने एक वर्ष सेंट कोलम्बस स्कूल में लिपिक का कार्य किया। । इस समय में फ्रेक एन्थोनी पब्लिक स्कूल में टाइपिस्ट-लिपिक के रूप में कार्यरत हैं।
में इक्कीस वर्ष का स्वस्थ नवयुवक हूँ। यदि मुझे सेवा का अवसर प्रदान किया गया, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हैं कि मैं अपने कार्य, ईमानदारी, कार्यकुशलता तथा व्यवहार से अपने अधिकारियों को सदैव सन्तुष्ट रखने का प्रयास करूंगा।
प्रार्थनापत्र के साथ प्रमाणपत्रों तथा प्रशंसापत्रों की सत्यापित प्रतियाँ संलग्न हैं।
222, हौजखास, नई दिल्ली-16
भवदीय,
क. ख, ग.
दिनांक : 27 फरवरी, 1999