Hindi Letter “Janamtithi Pramanpatra ko Bhejne ke Liye Pariksharthi ko Patra ”,”जन्मतिथि प्रमाणपत्र को भेजने के लिए परीक्षार्थी को पत्र”.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी के लिए एक पत्र लिखिए कि उसने अपनी जन्मतिथि का प्रमाणपत्र नहीं भेजा है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
2, शिक्षा केन्द्र,
प्रीत विहार, दिल्ली।
पत्र क्रमांक ए.435/2/सी. से.-200….
दिनांक 25 दिसंबर, 20…….
सेवा में,
नरेन्द्र कुमार
(परीक्षार्थी-सीनियर सेकेंडरी परीक्षा-200…..)
(व्यक्तिगत चतपअंजम)
महोदय,
आपके परीक्षा फार्म सीनियर सेकेंडरी-200……. के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि आपके फार्म के साथ जन्मतिथि का प्रमाणपत्र संलग्न नहीं है। इसके आभाव में आपका फार्म परीक्षा हेतु स्वीकृत नहीं किया जा सकता। दसवीं कक्षा के प्रमाणपत्र की एक फोटो प्रति इस कार्यालय को शीघ्र प्रेषित करे, क्योंकि उसमें जन्मतिथि का उल्लेख होता है।
यह प्रमाण पत्र मिलने के उपरांत ही आपको 12वीं कक्षा की परीक्षा हेतु रोल नंबर जारी किया जा सकेगा।
भवदीय
हस्ताक्षर……………
(परीक्षा नियंत्रक)