Hindi Letter “Hindi Typing ke liye Aavedan Patra”,”हिन्दी टंकक के लिए आवेदन-पत्र”.
हिन्दी टंकक के लिए आवेदन-पत्र
Hindi Typing ke liye Aavedan Patra
सेवा में,
निदेशक
राजभाषा विभाग
गृह मंत्रालय, लोकनायक भावन, नई दिल्ली.110003
विषय: हिंदी टंकक पद के लिए आवेदन-पत्र
महोदय,
निवेदन है कि आपके मंत्रालय द्वारा 25 सितंबर, 200…. के ’नवभारत टाइम्स’ में हिंदी टंकक के पद हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है। इस संदर्भ में मैं अपना आवेदन भेज रहा हूँ। मेरा स्ववृत (बायोडाटा) इस प्रकार है-
- नाम – रवि कूमार
- पिता का नाम – श्री संपत कुमार
- जन्मतिथि – 20.5.1988
- शैक्षिक योग्यता-
उत्तीर्ण परीक्षा बोर्ड/विश्वविद्यालय वर्ष श्रणी प्रतिशत अंक
सेकेंडरी CBSE, नई दिल्ली 2002 द्वितीय 67%
सीनियर सेकेंडरी (व्यावसायिक) 2004 -वही- 75%
- तकनीकी योग्यता-
टंकण/डिप्लोमा आई.टी.आई, नई दिल्ली 2005 प्रथम,
अंग्रेजी 55 शब्द प्र.मि.
हिंदी 50 शब्द प्र.मि.
- कार्यानुभव
पद कार्यलय अवधि
टंकक (हिंदी और अंग्रेजी) चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली अगस्त 2005 से अब तक
उपर्युक्त विवरण से संबंधित सभी प्रमाण पत्रों की एक-एक फोटो प्रतिलिपि संलग्न है।
भवदीय
(हस्ता.)
रवि कुमार
दिनांक 30 सितंबर, 200……..