Hindi Letter “Film ki Acchaiyon Aur Kamiyon ki Samiksha karte hue Nirdeshak ko Patra”,”फिल्म की अच्छाइयों और कमियों की समीक्षा करते हुए फिल्म के निर्देशक को एक पत्र”.
अपने देखी हुई किसी फिल्म की अच्छाइयों और कमियों की समीक्षा करते हुए फिल्म के निर्देशक को एक पत्र लिखिए।
सेवा में
श्री आशुतोष गोवारीकर,
निदेशक, फिल्म ’वट्स योर राशि’,
मुंबई।
महोदय,
मैंने आपकी उपर्युक्त फिल्म देखी। लगता है आपने यह मान लिया है कि बाॅक्स आॅफिस पर कामयाबी के लिए लंबी फिल्म बनाना जरूरी है। आपने इस फिल्म की लंबाई जबरदस्ती बढ़ाई हुए जान पड़ती है।
आपकी फिल्म का हीरो योगेश पटेल (हरमन बवेजा) शिकागों में जाॅब करता है। वह शादी के लिए विदेश से लौटता है तो वह 12 राशियों की 12 लड़कियों से मिलकर शादी करेगा। इन बारह राशियों के विभिन्न किरदार प्रियंका चोपड़ा ने बखूबी निभाए हैं। हरमन के साथ उसकी कैमिस्ट्री अच्छी प्रकार जीम है।
आपके द्वारा 12 राशियों के लिए 12 गाने फिट करना मेरी समझ से परे है। हाँ, दो गानों का फिल्माकंन बहुत अच्छा हुआ है। इंटरवेल से पहले फिल्म दर्शकों को खूब बाँधती है, पर आगे की कहानी को दर्शक पचा नहीं पाते।
आशा है आप भविष्य में लंबी फिल्मों से परहेज करेंगे।
आपका शुभेच्छु
रविकांत, नई दिल्ली
दिनांक ………………….