Hindi Letter “Fees mafi ke liye prarthna patra ” , “फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को फीस माफ़ी हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य
एस0डी0 इण्टर काॅलिज
मुजफ्फनगर
विषय- पूर्ण शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना-पत्र
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं इस विघालय की कक्षा ग्प्.ब् का छात्र हूँ। कुछ दिन पहले ही मेरी माता जी का ह्दय का आपरेशन हुआ है और अभी भी उनका इलाज चल रहा है, यह अत्यधिक खर्चीला आॅपरेशन था और दवाइयाँ भी अधिक महँगी हैं। मेरे पिताजी एक गैर-सरकारी कम्पनी मंे कार्य करते हैं और उनकी मासिक आय मात्र 3000/- रूपये है। मेरी स्कूल जाने वाली एक बहिन तथा स्कूल जाने वाले दो भाई भी हैं। वर्तमान परिस्थितियों के अन्तर्गत मेरे पिताजी मेरे विधालय की फीस देने में पूर्णतः असमर्थ हैं। वह मुझे किसी दूसरे विघालय में स्थानान्तरित करने का विचार कर रहे हैं मैं इस स्थिति में इस परिवर्तन से भयभीत हूँ, क्योंकि इस स्थिति में मेरी बोर्ड परीक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
मैं पढ़ाई में सदैव अपनी कक्षा में उच्च स्तर पर हूँ। मैं अपने विघालय की पहेली टीम का सदस्य भी रहा हूँ। मैंने 12वीं कक्षा की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता था। गत वर्ष मैंने इसी कक्षा की निबन्ध प्रतियोगिता में भी प्रथम पुरस्कार जीता था।
अतः आपसे प्रार्थना है कि कृपया मुझे पूर्ण शुल्क मुक्ति की अनुमति प्रदान कर कृतज्ञ करें।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
महेश रस्तौगी