Hindi Letter “Durghatna ke suchna milne par mitra ko Sahanbhuti patra ”,”दुर्घटना की सूचना मिलने पर मित्र को सहानुभूति-पत्र लिखें” Hindi Letter for Class 10, 12.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मित्र को सहानुभूति-पत्र लिखें
Durghatna ke suchna milne par mitra ko Sahanbhuti patra
1, तेली चौकी,
कानपुर -67.
तिथि 12-06-2048
प्रिय अशोक जी,
सप्रेम नमस्कार।
आपका स्वास्थ्य अब कैसा है? आपके हालचाल के बारे में कल ही रोहित से पता चला कि किस तरह से आप आटो-बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और आपके हाथ की हड्डी टूट गयी थी। अब वह कैसी है? चिकित्सा संबंधी लापरवाही न बरतें। स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है।
पहले स्वास्थ्य के बारे में विचारें, कार्य के तनाव को हावी न होने दें।
आपके शहर के डॉ. नितिन वोरा हमारे अच्छे परिचितों में से हैं, अगर आप कहें तो हम उनसे आपके बारे में जिक्र करें। उनका हाथ अच्छा है। जल्द ही वे गंभीर से गंभीर चोट को भी ठीक कर देते हैं। आशा है, हमारे लायक कोई कार्य होगा तो आप निःसंकोच कहेंगे।
आपका अभिन्न,
अरूण