Hindi Letter “Durcharitra vyaktiyon ke bare me Police ko shikayat patra ”, “दुष्चरित्र व्यक्तियों के बारे में पुलिस को शिकायत पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12.
अपनी काॅलोनी के दुष्चरित्र व्यक्तियों तथा उनके कार्यों के बारे में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिये।
Durcharitra vyaktiyon ke bare me Police ko shikayat patra
सेवा में
पुलिस/अधीक्षक
मुरादाबाद
विषय- कठघर में दुष्चरित्र व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचना
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपका ध्यान अपनी कालोनी कठघर के उस विनाश की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ, जो चरित्रहीन बदमाश मँडराते रहते हैं तथा उनका इस पर प्रभुत्व रहता है। वे शान्ति प्रिय एवं निरीह निवासियों के लिए परेशानी का स्त्रोत हैं।
वे सोचते हैं कि कानून के लम्बे हाथ उन तक नहीं पहुँच पायेंगे अथवा उन्हें नहीं पकड़ पायेंगे। वे गलियों में अपने हाथों में चाकू लेकर घूमते हैं। वे युवा लड़कियों तथा महिलाओं को सताते हैं। वे गलियों में शराब पीेते हैं तथा जुआ खेलते हैं तथा उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। जब भी बिजली गुल हो जाती है वे अपने गलत कार्यों में सफल हो जाते हें। वे अकेली महिलाआंे से आभूषण छीन लेते हैं तथा अन्धेरे में उनसे छेड़-छाड़ करते हैं। पिछली शाम उन्होनें एक दुकानदार को धमकाया तथा उसकी पूरे दिन की कमाई लूट ली वे स्कूल जाते हुए बच्चों को पकड़ लेने में तथा उन्हें छोड़ने के लिए फिरौती में भी नहीं हिचकिचाते हैं। वे दिन के प्रकाश में, जब भी उन्हें उपयुक्त अवसर मिलता है तो, चोरी करते हैं। उन्होने क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग उनके खिलाफ रिपोर्ट करने से डरते हैं। यहाँ तक कि पुलिस कान्सटेबल जो पेट्रोलिंग करते हैं, उनसे दोस्ती कर लेते हैं तथा उनके कार्यों को अनदेखा कर देते हैं।
अतः मैं आपसे विनम्र प्रार्थना करता हूँ कि आप हमारी काॅलोनी में आये तथा इन चीजों को स्वयं देखें।
मुझे आशा है कि आप कठघर से इस बुराई की जड़ को उखाड़नें के लिये शीघ्र कार्य करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
अशोक कुमार सिंह
37/1 जी, कठघर,
मुरादाबाद
दिनांक: 12 जुलाई, 2014