Hindi Letter “Dengue ke Badhte Prakop par chinta vyakt karte hue Swasthya Mantri ko Patra ”,”डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र ”.
डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखिए।
सेवा में,
स्वास्थ्य मंत्री,
दिल्ली सरकार,
दिल्ली।
विषय: डेंगू का बढता प्रकोप।
मान्यवर,
मैं आपका ध्यान दिल्ली में निरंतर बढ़ते डेंगू के प्रकोप की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
आप इस तथ्य से भली प्रकार अवगत है कि सितंबर मास में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप प्रति वर्ष बढ़ जाता है। गत वर्ष इसी बीमारी ने लगभग पचास व्यक्तियों की जान ले ली थी। इस वर्ष पुनः इसके लक्षण प्रकट होने प्रारंभ हो गए है। मलेरिया के रोगी तो घर-घर में देखे जा सकते हैं।
इन दिनों दिल्ली में गंदगी की भरमार है। सरकार के दावों के बावजूद सड़कों और गलियों में पानी सड़ रहा है। सफाई कर्मचारी अत्यंत लापरवाही बरत रहे है। अस्तपालों में भी रोगियों को दाखिल करने के स्थान पर एक जगह से दुसरी भगाया जा रहा है। दवाएँ भी प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि दिल्ली के नागरिकों को भाग्य के भरोसे छोड़ने के स्थान पर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। सफाई कार्मचारियों की तत्परता से काम करने का निर्देश दिया जाए। आशा है, आप समुचित करेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीया
पूजा मैदीरत्ता
रमेश नगर निवासी संघ
दिनांक 3 जून, 20………..
सेवा में श्रीमान
bhai esa bada nhi mila tha ki learn na ho