Hindi Letter “Dendar ki aur se patra”, “देनदार की ओर से पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
देनदार की ओर से पत्र
Dendar ki aur se patra
आदरणीय महोदय,
छः दिन के अन्दर बिल की बकाया रकम की अदायगी न होने पर कानूनी कार्यवाही की धमकीभरा आपका पत्र पाकर मुझे जरा भी हैरानी नहीं हुई। मुझे बहुत विन्रमता के साथ कहना पड़ रहा है कि कानूनी कार्यवाही हेतु अदालत मंे जाने से पहले कृपया उन व्यापारिक मधुर सम्बन्धों की याद ताजा अवश्य करें जो हमारे बीच में दो वर्ष से बने हुए हैं। मैंने आपके बिल की अदायगी सदा सही समय पर की है।
मेरा आपसे विन्रम निवेदन है कि कृपया वहाँ की शरण लेने का विचार त्याग दीजिए, जहाँ शैतान भी कदम रखने से घबड़ाता है, यह हमारे और आपके दोनों के लिए हितकर होगा।
इस स्थिति में हम दोनों को ही असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
पुराने सम्बन्धों की मधुर याद के साथ।
धन्यवाद।
आपका ही,
अशोक कुमार
उपरोक्त का उत्तर
महोदय,
आपके सही सुझाव के लिए धन्यवाद। मैं मामले पर कार्यवाही को रोकने के लिये तैयार हूँ और आशा करता हूँ कि आप चेक को भेज देंगे। ऐसा ना हो कि मैं धैर्य खो दूँ और फिर बातचीत का रास्ता न रह जाये।
सधन्यवाद।
आपका,
राम कुमार