Hindi Letter “Daan Rashi Mangwane hetu patra”, “दान राशि मांगने हेतु पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
दान राशि मांगने हेतु पत्र
Daan Rashi Mangwane hetu patra
आदरणीया महोदया,
आपको स्मरण कराना आवश्यक समझती हूँ कि आपने हमारे कम्युनिटी सेन्टर के लिए आपने दान हेतु आश्वासन दिया था। आपकी जानकारी में पुनः लाना अपना कर्तव्य समझती हूँ कि हमारा कम्युनिटी सेन्टर वृद्धों, बीमारों बेरोजगारों और बेसहारा लोगों के सेवार्थ है।
आप शीघ्रताशीघ्र अपनी दान राशि भेजकर कृतार्थ करें।
आपका दान पीड़ित मानवों को सच्चे अर्थो में सेवा करेगा।
आपकी,
उमा कुमारी
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय मिस उमा,
आपको सूचित करते हुए मुझे खेद है कि मैं परोपकार कार्यों में खर्च किये जाने वाली राशि का इस महीने अभाव महसूस कर रही हूँ, इन स्थितियों में मेरे लिए सम्भव नहीं हो पायेगा कि किये गये वायदे को मैं पूरा कर सकूँ।
यदि पुनः इस बारे में ध्यानाकृर्षित करा सकें या आगामी माह मे स्वयं आ सकें तो मेरे लिए सुविधाजनक बात होगी। मैं स्वयं इस मद में परिवार बजट से बचाकर ज्यादह सहायता करने के लिए खुद को तत्पर रखूँगी।
आपकी शुभाकांक्षी,
डिजी ईरानी