Hindi Letter “Chini ki permit ka prarthna patra ”, “चीनी की परमिट का प्रार्थना-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
खाद्य आपूर्ति अधिकारी को चीनी की परमिट का प्रार्थना-पत्र
Chini ki permit ka prarthna patra
सेवा में,
जिला आपूर्ति खाद्य अधिकारी,
बेगम बाग,
मेरठ।
विषयः चीनी की परमिट लेने का प्रार्थना-पत्र
मान्य महोदय,
सादर निवेदन है कि मेरी बहन का विवाह 26 जुलाई — को होना तय पाया गया है। विवाह मेरे निवास स्थान पर सम्पन्न होगा। इस अवसर के लिए मुझे एक क्विंटल चीनी की आवश्यकता पड़ेगी।
निवेदन है कि एक क्विंटल चीनी का परमिट इश्यु कराने की कृपा करायें।
शादी का निमंत्रण पत्र तथ्य की विश्वसनीयता हेतु संलग्न है।
आपकी इस महती कृपा के लिए हदय से आभारी रहूँगा।
दिनांक 13.08.05
भवदीय,
आनन्द कुमार
नोट- सरकार कार्यालयों में लवनते के लिए भवदीय या वितीत का शब्द प्रचलन में