Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Cheque Book kho jane uar Cheque ke bhugtan rokne ke liye Bank Prabandhak ko patra ”,”चेक बुक गूम होने और चेकों के भुगतान रोकने के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र ”.
Hindi Letter “Cheque Book kho jane uar Cheque ke bhugtan rokne ke liye Bank Prabandhak ko patra ”,”चेक बुक गूम होने और चेकों के भुगतान रोकने के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र ”.
पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद द्वारा एक खाताधारी के रूप में आपको दी गई चैक-बुक को आप कहीं खो बैठे हैं। बैंक-प्रबंधक को सूचित करते हुए अनुरोध करें कि खाते से चैकों का भुगतान रोक दिया जाए।
सेवा में,
प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक,
इलाहाबाद।
विषय: खाता सं. ए-476420 की चैक बुक गुम हो जाना।
महोदय,
मेरा एक बचत खाता सं. ए-476420 आपके बैंक में है। मुझसे असावधानीवश इसकी चैक-बुक गुम गई है। इसमें 10572 से 75 तक के पाँच चैक खाली थे। यदि इन चैकों पर कोई भुगतान मँागता है तो वह न किया जाए। इसका भुगतान रोक दिया जाए।
मुझे एक नईं चैक बुक जारी की जाए।
सधन्यवाद
भवदीय
रामकृष्ण शर्मा
दिनांक:……………….