Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Bijli ki Shikayat karte hue Prabandhak ko Patra”, “बिजली की शिकायत करते हुए प्रबंधक को पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
Hindi Letter “Bijli ki Shikayat karte hue Prabandhak ko Patra”, “बिजली की शिकायत करते हुए प्रबंधक को पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
बिजली की शिकायत करते हुए प्रबंधक को पत्र
Bijli ki Shikayat karte hue Prabandhak ko Patra
सेवा में,
महाप्रबंधक,
दिल्ली विद्युत प्रदाय संस्थान,
नई दिल्ली।
महोदय,
सविनय यह है कि मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र के बिजली संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। इसके कारण हम विद्यार्थियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। हमारी वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं तथा बिजली यहाँ पर घंटों गुल रहती है। इससे विद्यार्थियों का पढ़ना बड़ा ही मुश्किल हो गया है। इन दिनों आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिजली की सप्लाई नियमित ढंग से होती
आपके ऐसा प्रबन्ध करने से विद्यार्थी वर्ग सदा आपका आभारी रहेगा।
सधन्यवाद,
भवदीय,
दिनांक : 05/03/09
मोहित राणा
पता : 40, सरोजनी नगर,
नई दिल्ली