Hindi Letter “Behan ka patra Bhai ke naam”, “बहन का पत्र भाई के नाम” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
बहन का पत्र भाई के नाम
Behan ka patra Bhai ke naam
प्रिय भाइय,
तुम एक लम्बे समय से इस तरह खामोशी धारण क्यो किये हुए हो? तुम्हारी कुशलता का कोई समाचार मैं नहीं पा सकीं हूँ। तुमने वायदा किया था कि मुझे हर दिन पत्र लिखा करोगे, पूरा महीना गुजर गया जबकी तुम्हारी ओर से एक शब्द का पत्र भी नहीं मिला ।
स्मरण करो तुम क्या कहा करते थे-
’’वायदा तोड़ने वाला होता है एक मोची’’।
क्या तुम वही होना पसन्द करते हो?
तुम्हारी बहन,
सुधा
उपरोक्त का उत्तर
आदरणीय दीदी,
आपके पत्र के लिए धन्यवाद। अगर वायदा तोड़कर कोई मोची बन सकता होता तो मैं समझता हूँ खुशी-खुशी अब तक बहुत-से लोग मोची हो गये होते। पर सौभाग्य से जूते बनाने के मुकाबले पत्र लिखना ज्यादह सरल कार्य है; अतः मैं पत्र लिख रहा हूँ। अगर अब आप अगले सप्ताह दूसरा पत्र नहीं पातीं, तो विश्वास रखो आप उसे मेरे जूते में पायेंगी, जब आप अगले माह यहाँ घर पर आयेंगी।
अपका
सुरेश