Hindi Letter “Badhte Apradh aur Choriyo ki ghatnao ke bare mein Thana Adhyaksh ko Patra”, “बढ़ती अपराधवृत्ति तथा चोरियों की घटनाओं के बारे में क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र”
अपने क्षेत्र में बढ़ती अपराधवृत्ति तथा चोरियों की घटनाओं के बारे में क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र।
सेवा में,
थानाध्यक्ष महोदय,
थाना तिलक नगर
नई दिल्ली ।
दिनांक 14 मार्च, 20…
विषय – सागरपुर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में संबंध में।
महाशय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान सुभाष नगर क्षेत्र में इन दिनों बढ़ते जा रहे अपराधों तथा चोरी की घटनाओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में अपराधों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएँ, महिलाओं का पर्स या चेन झपट लेना- जैसी घटनाओं के कारण आम नागरिक परेशान हैं। सबके मन में असुरक्षा का भय व्याप्त हो गया है। मान्यवर, आप जिस क्षेत्र से स्थानांतरित होकर इस थाने में आए हैं, वहाँ आपकी छवि एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में थी। इस क्षेत्र की जनता को पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही अपराधवृत्ति की इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में समर्थ होंगे।
आप से अनुरोध है कि आप रात्रि में गश्त बढ़ा दें तथा अधीनस्थ पलिसकर्मियों को अपराधियों से निपटने के कड़े निर्देश दें।
सधन्यवाद
भवदीय
अवनीश गुप्ता
अध्यक्ष, लोक कल्याण समिति
सुभाष नगर।