Hindi Letter “Apne Janam diwas samaroh me sammilit hone ke liye mitra ko nimantran patra”, “अपने जन्म-दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र”
अपने जन्म-दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र।
Apne Janam diwas samaroh me sammilit hone ke liye mitra ko nimantran patra
एम 139, लाजपत नगर,
नई दिल्ली
24 जनवरी, 2009
प्रिय मित्र सुनील
सप्रेम नमस्कार
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ कि तुम भी कुशलपूर्वक होगे। पिछले कई दिनों से तुम्हारा कोई पत्र नहीं आया तथा न ही तुमने कोई समाचार भेजा, अतः सोचा कि मैं ही पत्र डाल दूं।
तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि पिताजी ने दिनांक 25.02.09 को मेरे जन्मदिन पर एक पार्टी का आयोजन किया है। इसमें भाग लेने के लिए मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ। पार्टी सायं 7 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर कछ गायक कलाकारों द्वारा संगीत का भी कार्यक्रम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम सांय 7 बजे तक जरूर पहुँच जाओगे। अपने छोटे भाई को भी साथ लेते आना। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
विजय गुप्ता