Home » 10th Class » Hindi Letter “Apne Gram mein Library kholne ke Sandharbh me Adhikari ko Patra”, “अपने ग्राम में पुस्तकालय खोलने के संदर्भ में अधिकारी को पत्र”
Hindi Letter “Apne Gram mein Library kholne ke Sandharbh me Adhikari ko Patra”, “अपने ग्राम में पुस्तकालय खोलने के संदर्भ में अधिकारी को पत्र”
अपने ग्राम में पुस्तकालय खोलने के संदर्भ में अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिल्ली
दिनांक….
सेवा में,
श्री मनोज तिवारी
संसद सदस्य
पूर्वी दिल्ली
दिल्ली
विषय : पुस्तकालय खोलने के संदर्भ में
महोदय!
मैं आपका ध्यान पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में पुस्तकालय के संदर्भ में दिलाना चाहता हूँ। सौलमपुर क्षेत्र में पुस्तकालय की कोई व्यवस्था नहीं है। हालाँकि शाहदरा में एक पुस्तकालय है पर वह इस क्षेत्र के वासियों के लिए बहुत दूर पड़ता है। हम चाहते हैं कि सीलमपुर क्षेत्र में आप अपनी सांसद निधि से पुस्तकालय खलवाएँ। इससे सलीमपुर ही नहीं इसके आसपास के क्षेत्र जैसे गांधीनगर, रघुवरपुरा आदि क्षेत्र के वासियों को भी भारी लाभ पहुँचेगा।
भवदीय
एहतेशाम खान
अध्यक्ष
सीलमपुर विकास परिषद
दिल्ली