Hindi Letter “Apne Gram mein Bank Branch kholne ke Sandharbh me Adhikari ko Patra”, “अपने ग्राम में बैंक शाखा खोलने के संदर्भ में अधिकारी को पत्र”
अपने ग्राम में बैंक शाखा खोलने के संदर्भ में अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…..
सेवा में,
प्रधान प्रबंधक
सहकारी बैंक
अलीपुर जिला मुख्यालय
दिल्ली
विषय–बैंक शाखा खोलने के लिए
महोदय!
निवेदन यह है कि मैं अलीपुर दिल्ली क्षेत्र में बवाना नामक ग्राम में रहता है। यहाँ कोई ग्रामीण सहकारी बैंक नहीं है। ग्रामीण सहकारी बैंक की इस क्षेत्र में महती आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अधिकतर खेतीहर हैं। सहकारी ग्रामीण बैंकों से वह अपनी फसलों के लिए कर्ज आदि की सुविधा की ले सकते हैं। यही नहीं, इन बैंकों से किसानों को कर्ज लेने में भारी छूट भी दी जाती है। अभी तक इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए हमें समयपुर बादली क्षेत्र जाना पड़ता है। अगर यहाँ बैंक होगा तो हमें निकट से खेती के लिए कर्ज मिल सकेगा और समय की भी बचत होगी। आशा है आप इस विषय में तत्काल कदम उठाएंगे।
धन्यवाद्
भवदीय
श्याम सिंह
प्रधान
बवाना ग्रामीण पंचायत
अलीपुर क्षेत्र दिल्ली