Hindi Letter “Andhvishvaso ke prachar karne wale TV karyakramo ke bare me Sampadak ko patra”, “अंधविश्वासों के प्रचार करने वाले टी.वी. कार्यक्रमों के बारे में संपादक को पत्र ”
अपने कार्यक्रमों के द्वारा अंधविश्वासों और रूढ़िवादी विचारधारा का प्रचार करने वाले ‘क–ख–ग‘ चैनल के बारे में अपनी राय व्यक्त करते हुए किसी प्रतिष्ठित समाचार–पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
दिनांक….
सेवा में,
कार्यकारी संपादक,
दैनिक भास्कर,
भोपाल (मध्यप्रदेश)।
विषय: अंधविश्वासोंकेप्रचारकरनेवालेटी.वी. के बारे में
महोदय!
मैं आपका ध्यान चौबीस घंटे चलने वाले एक चैनल की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह चैनल रात-दिन तंत्र-मंत्र का प्रचार करता है। अमुक तंत्र से पति-पत्नी में बन जाएगी, अमुक से मनचाहा प्रेम मिलेगा, अमुक मंत्र के जपने से गदा हुआ धन मिलेगा आदि। इसी तरह अमुक पेड़ के पूजने से एक महीने में दुश्मन दूर हो जाते हैं तो अमुक बलि देने से निस्संतान के संतान हो जाती है, आदि। चैनल के इस प्रचार से शहर और गाँवों के लोगों में अंधविश्वास जन्म ले रहा है। वे अपनी भौतिक समस्याएँ लेकर आसपास विचरण करने वाले बाबाओं व तात्रिकों के पास आने-जाने लगे हैं। एक स्त्री ने तो तांत्रिक के कहने पर अपने बारह वर्ष के बच्चे की बलि दे दी आज कारावास भोग रही है। यह ऐसा चैनल है जिन पर कुछ महापुरुष धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आपसे निवेदन है कि इस तरह अंधविश्वास फैलाने वाले चैनल पर तत्काल रोक लगाई जाए।
भवदीय
गणेश लाल पुरोहित
मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश।