Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Vidhyalaya ka Varshikmohotsav” “विद्यालय का वार्षिकोत्सव” for Class 10, 12 Students.
विद्यालय का वार्षिकोत्सव (Vidhyalaya ka Varshikmohotsav)
वार्षिकोत्सव का अर्थ है सालाना जलसा। प्रत्येक विद्यालय का यह सबसे बड़ा उत्सव होता है। हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष नवम्बर महीने में मनाया जाता है। इस दिन विद्यालय प्रांगण में बहुत बड़ा पंडाल और मंच बनाया गया था। फूलों के गमले पूरे मार्ग में सुशोभित थे। स्कूल के मुख्य द्वार पर स्कूल का बैंड बज रहा था। ठीक 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल महोदय आ पहुँचे जो समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रधानाचार्या और हेड ब्वॉय ने उनका स्वागत किया। हेड गर्ल ने पुष्पमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ है। इसके बाद समूह नृत्य और गीत के बाद नाटक प्रस्तुत किए गए कव्वाली ने तो समां ही बना दिया। इसके बाद विद्यालय की प्रगति का रिपोर्ट प्रस्तुत हुआ। अध्यक्ष महोदय और प्रधानाचार्या ने मिलकर उपस्थिति, पढ़ाई और खेलों में उत्तम छात्रों को पुरस्कार दिए। उनके सुंदर भविष्य की कामना की और विद्या का महत्त्व बताया। उपप्रधानाचार्या जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। फिर देशभक्ति की कविता के साथ समारोह का समापन किया गया।