Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Pahadi Area ki Sair” , ”पहाड़ी इलाके की सैर” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
पहाड़ी इलाके की सैर
Pahadi Area ki Sair
पहाड़ी इलाके की सैर का अपना ही मज़ा है। यहां व्यक्ति को प्रकृति की खूबसूरती देखने का मौका मिलता है। प्रकृति की खूबसूरती तथा शांति व्यक्ति के मन को ताज़ा कर देती है। कुछ समय के लिए व्यक्ति अपनी रोजाना की चिन्ताओं को भूल जाता है। उत्तरी भारत में कई पहाड़ी स्थान हैं। मुझे शिमला जाने का बहुत शौक था। पिछले वर्ष मुझे वहां जाने का मौका मिला। मैं वहां अपने दोस्तों के साथ गई थी। हम शाम को वहां पहुंचे।
हमने होटल में रहने का फैसला किया। हमने अपने कमरे में सारा सामान रखा। होटल पहाड़ी के शिखर पर था। होटल के आस-पास का स्थान बहुत खूबसूरत था। हमने पहाड़ियों को देखा। इसी दौरान रात हो गई। हमने कपड़े बदले तथा होटल में से वेटर को बुलाया। वह हमारे लिए चाय तथा खाने का सामान लेकर आया। उसके बाद हम बाहर का नजारा देखने निकल गए। हम माल रोड पर गए। वहां बहुत चहल-पहल थी। लोग खरीददारी करने में व्यस्त थे। हमने भी अपनी पसन्द की चीजें खरीदीं।
अगली सुबह हम जल्दी उठ गए। हमने प्राकृतिक नज़ारे लिए। पहाड़ों की शुद्ध हवा तथा हरियाली ने हमें उमंग से भर दिया। जाखू की पहाड़ियों ने आंखों को बहुत प्रभावित किया। कई यात्री वहां कुदरत के नज़ारे ले रहे थे। हमने एक पहाडी पर चढने की ठानी। ऊपर चढना काफी थका देने वाला था। किन्तु ऊपर पहुँच कर जो नजारा हमें देखने को मिला वह बहुत आरामदेह था।
जब हम अपने होटल की ओर वापिस आ रहे थे तो हल्की-हल्की बारिश पड़ने लगी। होटल पहुँचने तक हम भीग चुके थे। हमें अपने कपड़े बदलने पडे। उसके बाद हमने खाना खाया तथा कॉफी पी। अब हम घर जाने के लिए तैयार थे। दोपहर के समय हमने बस ली तथा शाम को घर पहुंच गए। उस यात्रा की यादें आज भी मेरे दिमाग में ताजा हैं।