Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Naya no Din, Purana So Din” , ”नया नौ दिन, पुराना सौ दिन” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
नया नौ दिन, पुराना सौ दिन
Naya no Din, Purana So Din
इस कहावत का अर्थ है पुरानी चीजें देर तक टिकी रहती हैं। उन्होंने वक्त का इम्तिहान पास किया होता है। उनको इस्तेमाल करने में किसी प्रकार का खतरा नहीं होता। नए दोस्त तो उसी समय के साथी होते हैं किन्तु पुराने हर सुख-दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़े रहते हैं। पुराने दोस्त कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं किन्तु वे कभी बदलते नहीं। वह पहले की तरह ही विश्वासपात्र होते हैं। इसी तरह नए पदार्थ सेहत को नुकसान दे सकते हैं। कई बार नई योजनाएं हमारे लिए लाभदायक नहीं होती। नई धुनें भी कई बार अच्छी नहीं होतीं। किन्तु पुराने विचार, पुराने फैशन तथा पुराने गीत सदा ही ताज़ा रहते हैं। इसी प्रकार पुराने लोगों को भी बेकार व्यक्ति समझ कर ठुकराया नहीं जा सकता। उनके विचारों तथा सलाहों को सदा ही मान्यता दी जाती है तथा जीवन में अपनाया जाता है। समय हर उस चीज़ को पीछे छोड़ देता है जो काम की न हो किन्तु जो बच जाए वह सोने की भांति कीमती होता है। इसलिए हमें पुरानी कीमती चीज़ों को इज्जत के साथ संभाल कर रखना चाहिए। इसकी देर तक रहने वाली कीमत होती है।