Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Ghar me Shauchalay” “घर में शौचालय” for Class 10, 12 Examination.
घर में शौचालय (Ghar me Shauchalay)
घर में शौचालय होना बहुत आवश्यक है। घर में शौचालय होने से माँ-बहनों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ता। अगर खुले में शौच जाएँगे तो इससे अनेक तरह की संक्रामक बीमारियाँ होने की आशंका हो सकती है। घर में शौचालय से परिवार न केवल सम्मानजनक जीवन व्यतीत करेगा बल्कि स्वस्थ्य भी रहेगा। भारत सरकार पूरे देश में हर घर में शौचालय का निर्माण करा रही है। सरकार का दावा है कि अब तक पूरे देश के अधिकांश घरों में शौचालय बनवाए जा चुके हैं। इससे माँ-बहनें सम्मानजनक और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रही हैं। सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इस तरह का संकल्प लेना होगा कि हर घर में शौचालय की व्यवस्था यकीनी बनाई जाए। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा। हर घर में शौचालय खुशहाली का मुख्य आधार है। लेकिन इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा। अपनी इस दकियानूसी सोच को छोड़ना होगा कि घर में शौचालय नहीं होना चाहिए।