Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Bharatiya Kisan Ka Kasht” “स्वच्छता आंदोलन” for Class 10, 12 Examination.
स्वच्छता आंदोलन (Swachhta Andolan)
स्वच्छता अभियान को आंदोलन के रूप में जन-जन तक पहुँचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है। उन्होंने 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी की 145वें जन्मदिन के अवसर पर आधिकारिक तौर पर राजघाट में ‘स्वच्छता आंदोलन’ की घोषणा की। इसके अंतर्गत खुले में शौच नहीं करना, हाथ से मल की सफाई रोकना, ठोस और तरल कचरे का पुनः उपयोग, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। आज स्वच्छता के प्रति लोगों का नज़रिया बदला है। छोटे-छोटे बच्चों ने तो इस अभियान को अपनी जिंदगी का हिस्सा ही बना डाला है। फिर भी कई जगह गंदगी और कूड़े के ढेर आज भी मुंह चिढ़ाते नज़र आते हैं। हम सभी भारतीयों को स्वच्छता आंदोलन को एक मिशन का रूप देकर चलाना होगा। सभी अपनी ज़िम्मेदारी को समझे और पूरा करें तभी यह स्वच्छता आंदोलन सफल होगा।