Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Berojgari aur Aaj ka Yuva Varg” “बेरोज़गारी और आज का युवा वर्ग” for Class 10, 12 Students.
बेरोज़गारी और आज का युवा वर्ग (Berojgari aur Aaj ka Yuva Varg)
प्राचीन भारत ‘सोने की चिड़िया’ के नाम से विख्यात था। किंतु आज यह विकासशील देशों की श्रेणी में दिखाई देता है। आज हमारे देश में जितनी भी समस्याएँ और अव्यवस्थाएँ दिखती हैं उनके मूल में एक ही समस्या है- बेरोजगारी। काम करने योग्य इच्छुक व्यक्ति को कोई काम न मिलना बेरोजगारी कहलाता है। इस भीषण समस्या के अनेक कारणों में एक कारण है दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति । जनसंख्या वृद्धि और कुटीर उद्योगों का ह्रास भी इसके मुख्य कारणों में एक है। आधुनिक शिक्षा प्रणाली में रोजगारोन्मुख शिक्षा व्यवस्था का सर्वथा अभाव होने से बेरोजगारी की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है। इस समस्या का सर्वोत्तम हल है कि लोगों को नौकरियों का लालच छोड़कर निजी काम की शुरूआत करनी चाहिए। उद्योग-धंधों को पुनर्जीवित करना और शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना भी एक सार्थक पहल होगा। भारत सरकार को भी युवा वर्ग में कौशल विकास के प्रति अभिरूचि जगाकर तमाम नीतियों को कार्यान्वित करना चाहिए।