Hindi Essay, Paragraph, Speech on “A Period without a Teacher” , ”अध्यापक के बिना कक्षा में बिताया एक पीरियड” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
अध्यापक के बिना कक्षा में बिताया एक पीरियड
A Period without a Teacher
अध्यापक बिना पीरियड बिताना सभी विद्यार्थियों के लिए खुशी का अवसर होता है। विद्यार्थी कक्षा में कुछ भी करने के लिए आज़ाद होते हैं। कुछ विद्यार्थी मिल कर हँसी मजाक आरम्भ कर देते हैं। एक-दो चाक के टुकड़े उठा कर बोर्ड पर चित्रकारी शुरू कर देते हैं। पूरी कक्षा में हँसी की आवाजें सुनाई देती हैं। जो विद्यार्थी थोड़े गंभीर होते हैं वे किताबें खोल कर पढना शरू कर देते हैं। वे घर के लिए दिया गया काम कर लेते हैं। कुछ कागज के जहाज बना कर इधर-उधर फेंकने लगते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं जो टेबल पर चढ़ कर चिल्लाने लगते हैं। कई बार तो वे झगड़ना तथा लड़ना भी शुरू कर देते हैं। चाहे कक्षा में एक मानीटर भी होता है लेकिन उस समय उसकी कोई नहीं सुनता। जिन विद्यार्थियों के पास कुछ करने को नहीं होता वे बोर हो जाते हैं। वे अपने खाने के डिब्बे खोल कर खाना खाने लगते हैं। यदि एक दम से साथ वाली कक्षा के अध्यापक आ जाएं तो सभी चुप हो जाते हैं। जैसे ही वे वापिस जाएं यह सब फिर से शुरू हो जाता है। जब घंटी बज जाती है तो यह खाली पीरियड खत्म हो जाता है। फिर सभी विद्यार्थी अगले पीरियड के अध्यापक की प्रतिक्षा करने लगते हैं।