Hindi Application “Vidyalaya se pustake tatha vardiya prapt karne hetu prarthna patra”, “विद्यालय से पुस्तकें तथा वर्दी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र”
विद्यालय से पुस्तकें तथा वर्दी प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र।
Vidyalaya se pustake tatha vardiya prapt karne hetu prarthna patra
सेवा में,
मुख्याध्यापिका जी,
नेशनल पब्लिक स्कूल,
दिल्ली
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा सातवीं ‘अ’ की छात्रा हूँ। मेरी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी सदर बाजार में कपड़े की एक दुकान पर सेवा कार्य करते हैं। उनकी मासिक आय केवल बारह सौ और इसी आमदनी से परिवार के छः सदस्यों को बड़ी कठिनता से निर्वाह पडता है। मेरी दो बहनें भी इसी विद्यालय में शिक्षा पा रही हैं।
गत वर्ष आपकी कृपा से विद्यालय के पुस्तक बैंक से मुझे सभी पुस्तकें मिल गई थीं। फलतः मैं सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई जारी रख सकी थी। छठी कक्षा में मैने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुझे स्कूल की ओर से पुस्तकें तथा वर्दी दिलाने की कृपा करें। इस कृपा के लिए मैं आपकी आजीवन आभारी रहूँगी।
सधन्यवाद,
आपकी आज्ञाकारिणी,
शिष्या,
दिनांक : 05/10/09
मनीषा गुप्ता