Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Bank Me Khata Kolne ke Liye Patra”,”बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र लिखें” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Bank Me Khata Kolne ke Liye Patra”,”बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र लिखें” Hindi Letter for Class 10, 12.
बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र लिखें
Bank Me Khata Kolne ke Liye Patra
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक, गांधीनगर, गुजरात।
महोदय,
सेवा में निवेदन है कि आपके बैंक में मैं अपना एक बचत खाता खोलना चाहता हूँ। इसके लिए खाता-खोलने संबंधी विहित फार्म भरकर 5000/- तथा आप द्वारा माँगी गई सभी आवश्यक कार्यवाही कर चुका हूँ।
आशा है आप जल्द ही खाता खोलकर, चेक बुक देने की कृपा करेंगे।
सधन्यवाद,
विश्वासपात्र
वरदोष
Hello