Hindi Application “Arthik Sahayata prapt karne ke liye Principal ko patra”, “आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए मुख्याध्यापिका को पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए मुख्याध्यापिका को पत्र लिखों।
Arthik Sahayata prapt karne ke liye Principal ko patra
सेवा मे,
मुख्याध्यापिका,
अर्वाचीन पब्लिक स्कूल,
दिल्ली।
महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की आठवी कक्षा की छात्रा हूँ। हमारे परिवार के कमाने वाले एक मात्र सदस्य मेरे पिताजी हैं, उनकी मासिक आय बहुत ही कम है और हम छ: भाई-बहिन पढ़ने वाले हैं। इस थोड़ी सी आय मे घर का निर्वाह करना बहत मश्किल हो गया है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च चलाने में असमर्थ है। अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरी फीस माफ करने का कष्ट करें।
मैं सातवीं कक्षा मे मेधावी छात्रा रही थी और मुझे छात्रवृति भी प्राप्त हुई थी। मेरी अध्यापिकाएँ भी मेरे व्यवहार से पूर्णतः संतुष्ट है। यदि विद्यालय की ओर से मुझे कुछ आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए, तो मैं पढ़ाई जारी रख सकूँगी।
आपसे मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि इस शैक्षिक वर्ष के दौरान मुझे कम से कम दो सौ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आभारी रहूँगी।
सधन्यवाद,
दिनांक : 30/12/09
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,
प्रीति गुप्ता