10 Lines on “Mere Jeevan ka Lakshya” “मेरा जीवन का लक्ष्य ” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 पंक्तियाँ – मेरा जीवन का लक्ष्य
1. मेरे जीवन का उद्देश्य अध्यापक या प्राध्यापक बनना है।
2. मैं विद्यार्थियों का जीवन ढाल कर देश की सेवा करना चाहता हूँ। मैं उनमें ईमानदारी, मेहनत और राष्ट्र की सेवा की भावना डालूँगा।
3. वे अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा कर सकते हैं।
4. वे विभिन्न व्यवसायों द्वारा देश की सेवा कर सकते हैं। वे लम्बे समय तक बने रहने वाले पुल और इमारतें बनाने वाले अच्छे और ईमानदार अभियन्ता बन सकते हैं।
5. वे बढ़िया वैज्ञानिक, चिकित्सक और ईमानदार वकील बन कर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। आज इन सभी व्यवसायों में देश की सेवा के प्रति सम्पर्ण और ईमानदारी की कमी है।
6. मेरे कहने का भाव है कि इनमें से अधिकांश पैसा बनाने के पीछे हैं।
7. एक अध्यापक के रूप में मैं, इनमें यह भावना भर दूंगा कि अच्छे कारण के लिए सेवा ईश्वर के समान है।
8. इसके लिए दिल, दिमाग और आत्मा के चरित्र को बनाने वाले गुणों की आवश्यकता होती है।
9. मुझे आशा है कि मैं काफी हद तक अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल होऊँगा।
10. मैं स्वयं भी बच्चों को पढ़ाई के विषय पढ़ाने के इलावा, ईमानदारी, सच्चाई, परिश्रम, दया की भावना आदि का पालन करुँगा। राष्ट्र परिवार और स्वयं से पहले आता है।