Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Upmayen, “उपमाएँ” Hindi motivational moral story of “Bedhab Banarasi” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Upmayen, “उपमाएँ” Hindi motivational moral story of “Bedhab Banarasi” for students of Class 8, 9, 10, 12.
उपमाएँ
Upmayen
एक बाद हिन्दी साहित्य सम्मेलन में उपन्यासकार गोस्वामी किशोरी लाल के विषय में बोलते हुए प्रेमचन्द जी ने उन्हें ‘उपन्यास साहित्य का पर्वत’ कहा। इस पर हास्य-व्यंग्य के सुप्रसिद्ध लेखक बेढब बनारसी ने अपने एक अखबारी स्तम्भ में चुटीली टिप्पणी की- “उपन्यास सम्राट ने भौगोलिक उपमा दी है। इसी तरह कहा जा सकता है कि हरिऔध काव्य के जंगल है, राय कृष्णदास कला के टापू और श्री सुमित्रानन्दन पंत छायावाद के जलडमरूमध्य हैं।“