Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Nirmla aur Nirala , “निर्मल और निराला” Hindi motivational moral story of “Nirala” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Nirmla aur Nirala , “निर्मल और निराला” Hindi motivational moral story of “Nirala” for students of Class 8, 9, 10, 12.
निर्मल और निराला
Nirmla aur Nirala
महाकवि निराला और सम्पादक निर्मल जी में अक्सर नोंक-झोंक हुआ करती थी।
एक बार निराला जी ने निर्मल जी से कहा, “यह आपने अपने नाम के आगे क्या ‘निर-निर’ लगा रखा है।”
निर्मल जी बोले, “आपके नाम के साथ भी तो यही ‘निर’ है। “
निराला जी ने व्यंग्य कसा, “मेरे नाम से ‘निर’ निकाल दो, तो मैं ‘आला’ बन जाऊँगा, लेकिन आपके नाम से ‘निर’ निकाल दें तो आप ‘मल’ ही रह जाओगे !