Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Saccha Dharam, “सच्चा धर्म” Hindi motivational moral story of “Ravan and Angad” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Saccha Dharam, “सच्चा धर्म” Hindi motivational moral story of “Ravan and Angad” for students of Class 8, 9, 10, 12.
सच्चा धर्म
Saccha Dharam
रावण ने एक और कूटनीतिक चाल फेंकी। बोला- “अंगद ! जिस राम ने तेरे ही पिता को मारा, तू उन्हीं की सहायता कर रहा है, मेरे मित्र का पुत्र होकर भी मुझसे बैर कर रहा है।” अंगद हँसा और बोला- “रावण! अन्यायी से लड़ना और उसे मारना ही सच्चा धर्म है, चाहे वह मेरे पिता हों अथवा आप ही क्यों न हों।” अंगद के ये तेजस्वी शब्द सुनकर रावण को उत्तर देते न बना।