Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Vidyalaya Ki Phulwari”, “विदयालय की फुलवारी” Complete Essay for Class 9, 10, 12 Students.
विदयालय की फुलवारी
Vidyalaya Ki Phulwari
बागवानी प्रत्येक विद्यालय का आवश्यक अंग होता है। हमारे विद्यालय के कार्यालय के सामने एक छोटी-सी सुंदर फुलवारी है। इसमें तरह-तरह के फूल लगे हैं। यह फुलवारी विद्यालय की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। इससे विद्यालय का वातावरण आकर्षक हो जाता है। इससे छात्रों एवं शिक्षकों को सदैव ताजगी महसूस होती है।
इस फुलवारी में तरह-तरह के फूलों के पौधे लगे हैं। मध्य में एक बड़ा तथा सुंदर पेड़ है। उस पेड़ के चारों ओर गुलाब, चमेली, सूरजमुखी, गेंदा आदि के फूल लगे हैं। फुलवारी में मौमी सब्ज़ियाँ भी लगी हुई हैं। हमारे विद्यालय में एक माली भी है जो इसकी देख-भाल करता है। क्यारियों को प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों में बाँट दिया जाता है। इस तरह प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थी क्यारी को सुंदर बनाए रखने की होड़-सी करते हैं। हमारे विद्यालय में एक कुआँ है जिससे पानी निकालने की अच्छी व्यवस्था है। विद्यार्थी कुएँ से आसानी से पानी निकालकर क्यारियों में डालते हैं। फुलवारी के बीच में रास्ता बना है। इस रास्ते को हम लोग साफ-सुथरा रखते हैं।
फुलवारी विद्यालय को सुंदरता देती है। फुलवारी में कार्य करने से छात्रों में काम करने की प्रवृत्ति जगती है तथा प्रकृति के प्रति प्रेम उत्पन्न होता है। इससे उनके प्रकृति के प्रति व्यावहारिक ज्ञान में भी वृद्धि होती है।