Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Look Before You Leap” , ”पहले सोचो फिर करो” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
पहले सोचो फिर करो
इस कहावत का अर्थ यह है कि हमें कोई भी कार्य करने से पहले सोचना समझना चाहिए। सभी तथ्यों को समझकर ही किसी भी कार्य का आरंभ करना चाहिए। जो लोग बिना सोचे समझे कार्य शुरू कर देते हैं उन्हें बाद में पछताना पड़ता है। केवल मूर्ख ही नए काम में बिना दिमाग इस्तेमाल किए पड़ जाते हैं। बुद्धिमान लोग तथ्यों को समझे बिना कोई भी कार्य शुरू नहीं करते। जो लोग कम सोचते हैं उन्हें दुःख उठाना पड़ता है। जब तक उन्हें उनकी मूर्खता का एहसास होता है तब तक चीजें वश से बाहर हो चुकी होती हैं। एक बार किया गया कार्य फिर से वापिस नहीं जाता। जो लोग जल्दी में ऐसा कर लेते हैं उनके साधन, समय तथा पैसा व्यर्थ हो जाता है। कई बार ऐसा हो जाता है कि व्यक्ति को शीघ्रता से उसी समय फैसला लेना पड़ता है, किन्तु ऐसे हालात बहुत कम उत्पन्न होते हैं। आम हालातों में पहले सोचूकर ही कोई कार्य करना चाहिए। सफलता ऐसे लोगों को अवश्य प्राप्त होती है जो पहले सोच कर तैयारी करते हैं तथा फिर कार्य को करते हैं। जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए।