Hindi Essay on “Meri Abhiruchi” , ”मेरी अभिरुचि” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
मेरी अभिरुचि
Meri Abhiruchi
अभिरुचि अर्थात हॉबी वह है जो व्यक्ति अपने खाली समय में करना पसंद यह व्यक्ति को शिक्षा तथा मनोरंजन प्रदान करती है। यह व्यक्ति को उसका खाली समय उद्देश्य पूरक के रूप में प्रयोग करने में मदद करती है। यह व्यक्ति की रोज़मर्रा की जिंदगी से कुछ हट कर आनंद देती है। इसकी वजह से व्यक्ति का दिमाग चलता रहता है नहीं तो खाली मन शैतान का घर बन जाता है।
अभिरुचियां विभिन्न प्रकार की हो सकती हैं। सटैम्प एकत्रित करना, फोटोग्राफी. पेंटिंग, बागबानी तथा सिक्के एकत्रित करना कुछ अच्छी अभिरुचियां हैं। फोटोग्राफी नए लोगों से मिलने तथा नए स्थानों पर घूमने में सहायक होती है। किंतु यह एक महंगा शौक है। पेंटिंग हमारी कल्पना को तेज़ करती है तथा ज्यादा महंगी भी नहीं है। बागबानी हमें प्रकृति के समीप ले कर जाती है। इस शौक को पूर्ण करने के लिए आपको बागबानी के लिए स्थान भी चाहिए। काफी सोच-विचार कर मैंने स्टैंप एकत्रित करना अपनी अभिरुचि चुनी।
मेरे पास स्टैंपों की बहुत बड़ी संख्या है। यह विभिन्न देशों तथा समय से संबंध रखती हैं। मैंने यह अपने मित्रों तथा उन रिश्तेदारों से प्राप्त की हैं जो दूसरे देशों में रहते हैं। कई बार मैं इन्हें बाजार से भी खरीदता हूँ। मेरे पास अनेक स्टैंप हैं जो काफी महंगी तथा दुर्लभ हैं । मैंने इन्हें एक एल्बम में लगा कर रखा है।
मै अपना खाली समय इनको पढ़ने में लगाता हूँ। ये मुझे अलग-अलग समयो का मं बहुत जानकारी देती हैं। कई स्टैम्पों पर महान व्यक्तियों जैसे-नेहरू, गांधी तथा बास तस्वीरें छपी हैं। कई स्टैम्पों पर घटनाओं के चित्र भी बने हुए हैं। कई स्टैम्पों पर इल नाम नहीं लिखा किंतु उनकी तस्वीरें ही उनकी पहचान हैं। मैंने अनेक स्टैम्प प्रतियोगित में भी भाग लिया है। मुझे स्टैम्प एकत्रित करने के लिए अनेकों परस्कार भी मिले है।
इस प्रकार मेरी यह अभिरुचि काफी शिक्षा देने वाली है। यह मुझे मेरे खाली समय में भी व्यस्त रखती है। इसने मेरे अंदर जानकारी प्राप्त करने तथा खोजने की एक अच्छी आदत पैदा की है।