Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Sergey Bubka” , ”सेर्गी बुबका” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
सेर्गी बुबका
Sergey Bubka
रूस : अपराजित पोल वाल्ट्र एथलीट
जन्म : 1963
वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में सोवियत संघ के विश्व रिकॉर्डधारी सेर्गी बुबका का, प्रमुख स्थान है। उन्हें पोल वाल्ट में विश्वस्तर पर कई शानदार सफलताएं प्राप्त हुई हैं। पिछले 5 वर्षों से बुबका ने कई नए कीर्तिमान बनाते हुए अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार किया है। सन् 1980 में अमरीका ने मास्को ओलिंपिक का बहिष्कार करके खेलों में राजनीतिक हस्तक्षेप कर जिस परंपरा को जन्म दिया, उसके कारण पिछले दो-तीन ओलिंपिक खेल कई देशों के प्रतिभाशाली एथलीटों के प्रदर्शनों से वंचित रहे। इन्हीं एथलीटों में सेर्गी बुबका भी शामिल हैं, जिन्हें पोल वाल्ट में अस्सी के दशक का सर्वश्रेष्ठ एथलीट माना जाता है। वह सन् 1984 से लगातार नए-नए कीर्तिमान बनाते रहे हैं।
4 दिसंबर, 1963 को सोवियत संघ में जन्मे सेर्गी बबका का पोल वाल्ट में अभी तक का रिकॉर्ड 6.12 मी. ऊंचाई का रहा है। वह पहले खिलाड़ी हैं जो 6 मी. से ज्यादा कूद सके। अभी तक उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड बनाते हुए विजय पाई है। वह ‘फ्रेंडशिप गेम्स’ (1986, मास्को), ‘इंटरनेशनल इंडोर एथलेटिक्स’ (1987, न्यूयार्क तथा ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ (1987, रोम) के स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।
सेर्गी ने सन् 1983 की ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स’ (हेलसिंकी) में भी स्वर्ण पदक पाया था। सन् 1985-86 में उन्होंने यूरोपीय कप जीता। कैनबरा की विश्व स्पर्द्धा भी उन्हीं के खाते में गई। सन् 1988 के सियोल ओलिंपिक में उन्हें कोई चनौती नहीं दे सका। यहां उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वह पिछले 6 वर्षों से अपराजित हैं। सेर्गी अब तक 25 कीर्तिमान ध्वस्त कर चुके हैं। हर नई स्पर्धा में उनके बेहतर से बेहतर प्रदर्शन से यही लगता है कि वह इतनी ऊंचाई पार कर लेना चाहते हैं, जिसे पार करने की कल्पना भी कोई न कर सके।