Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Lord William Bentinck” , ”विलियम बेटिंग” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
विलियम बेटिंग
Lord William Bentinck
इंग्लंड : समाज सुधारक गवर्नर जनरल
जन्म : 1774 मृत्यु : 1839
विलियम बेटिंग का जन्म सन् 1774 में इंग्लैंड के एक उच्च घराने में हुआ था। उनके पिता ‘ड्यूक ऑफ पोर्टलैंड’ इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थे। विलियम ने अपना प्रारंभिक जीवन सैनिक के रूप में प्रारंभ किया और इंग्लैंड की तरफ से नेपोलियन के विरुद्ध होने वाले युद्धों में भाग लिया। सन् 1803 में उन्हें मद्रास का गवर्नर बनाकर भेजा गया, किंतु किसी कारणवश वह बदनाम हो गए, इसलिए उन्हें वापस बुला लिया गया।
सन् 1828 में विलियम बेटिंग गवर्नर जनरल बनकर पनः भारत आए। इस काल में उनका प्रशासन् भारत के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण रहा. क्योंकि वह पहले अंग्रेज थे, जिसने भारत में सुधारों के एक युग को अपने हाथों से संवारा। वह भारतीयों को उनकी सामाजिक बुराइयों से निकालकर नवीन सांस्कतिक विचारों में ढालना चाहते थे। अपने सात वर्षीय शासन्काल में उन्होंने समाज सुधार के ऐसे कार्य किए, जिनकी तत्कालीन भारतीय परिस्थितियों में बहुत ज्यादा आवश्यकता थी।
भारतीय समाज के दोषों को दूर करने वाले वह पहले ब्रिटिश गवर्नर जनरल थे। उस समय भारत के हिंदू समाज में सती प्रथा का बहुत जोर था। किसी व्यक्ति के मरने पर उसकी विधवा को जीवित जला दिया जाता था। सर्वप्रथम बंगाल से राजा राममोहन राय ने इस घृणित प्रथा के विरुद्ध आवाज उठाई और विलियम बेटिंग को इसपर कानूनी प्रतिबंध लगाने हेतु सहयोग दिया। सन् 1829 में विलियम बेटिंग ने सती प्रथा के विरुद्ध नियम घोषित करके भारतीय समाज को पतन के कगार से वापस लौटाया। उन्होंने ‘बंगाल-रेगुलेशन ऐक्ट’ बनाकर राजपूतों में प्रचलित शिश कन्यावध की प्रथा का भी अंत कर दिया। उन्होंने नर बलि के प्रचलन को भी खत्म किया। उस समय भारत में पिंडारी जाति के ठगों का बाहुल्य था। ये लोगों को मारकर उनकी संपत्ति लट लेते थे, लेकिन विलियम ने कर्नल स्लीमेन नामक एक योग्य व्यक्ति की सहायता से ठगों के आतंक को लगभग समाप्त कर दिया। प्रेस की स्वतंत्रता एवं मैकाले के माध्यम से अंग्रेजी का प्रसार कराकर भी विलियम बेटिंग ने राष्ट्रीय पुनर्जागरण के लिए आधार तैयार किया, जो भारत की स्वतंत्रता के लिए निर्णायक साबित हुआ।
उनका उद्देश्य भले ही भारत में अंग्रेजी राज्य को दृढ़ करना था, फिर भी सामाजिक उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदा स्मरणीय रहेगे।