Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Badi Behan ke bimari se theek hone par usko patra”, “बड़ी बहन के बीमारी से ठीक होने पर उसे एक पर Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Badi Behan ke bimari se theek hone par usko patra”, “बड़ी बहन के बीमारी से ठीक होने पर उसे एक पर Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपनी बड़ी बहन के बीमारी से ठीक होने पर उसे एक पर लिखें।
Badi Behan ke bimari se theek hone par usko patra
ई/215, रमेश नगर
नई दिल्ली-110015
प्रिय दीदी,
कल माँ का पत्र मिला, उससे पता चला कि आप की तबियत में कुछ सुधार हुआ है। यह जानकर बहुत हार्दिक प्रसन्नता हुई। आपकी सेहत को लेकर मन बहुत चिन्तित था।
अभी भी आप कमजोर हैं, अतः अपना ध्यान रखिये। अभी कुछ दिन और पूर्णतः आराम कीजिये एवं अपने भोजन पर विशेष ध्यान दीजिये। मैं आपके पास आना चाहता था मगर इधर कुछ जरूरी काम आ गया है। मैं निश्चित ही अगले माह आपसे मिलने आऊँगा।
मम्मी-पापा को मेरा प्रणाम एवं छोटे सभी को प्यार।
सस्नेह।
आपका भाई
विनय
दिनांक : 23 फरवरी 20….