Hindi Letter “Chatravriti pradan krne ke sambandh me Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “छात्रवृत्ति प्रदान करने के संबंध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
छात्रवृत्ति प्रदान करने के संबंध में प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Chatravriti pradan krne ke sambandh me Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
दिल्ली।
विषय – छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं का छात्र हूँ। कक्षा पाँच से सातवीं तक मैं सदैव प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता रहा हूँ। इसी कारण आपने पहले भी मेरी फीस माफ कर दी थी। मैं आपके विद्यालय में एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता हूँ। मैं एन.सी.सी का एक अच्छा कैडिट भी हूँ।
मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है, परंतु मैं आगे भी पढना चाहता हूँ। मेरे पिताजी एक सामान्य बढ़ई हैं। वह मेरी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकते।
अत: आप मेरी योग्यताओं और क्षमताओं का आकलन करते हए मझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं आगे भी पढ़ सकूँ।
आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रवि वर्मा
कक्षा-आठवीं।
दिनांक……………………….
अच्छा पत्र है, लेकिन क्या आप एक और topic पर पत्र लिख सकते?
“बढ़ते हुए अपराध के सम्बंध में थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए”
बहुत-बहुत धन्यवाद